Windows 10 में फोल्डर पर पासवर्ड कैसे लगाये
हेल्लो दोस्तों
आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाली है क्युकि आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हु कि Windows 10 में फोल्डर पर पासवर्ड कैसे लगाये |
दोस्तों आज कल हम अपने सभी डॉक्यूमेंट, पर्सनल डाटा जैसे फोटोज,वीडियोस , इत्यादि अपने कंप्यूटर में ही रखते है| अगर कोई हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप को यूज़ करता है और उनको हमारे पर्सनल डाटा के बारे में पता चल जाता है | तो भैया आप अनुमान लगा सकते हो कि परिणाम क्या होगा
खैर छोड़िये हम बात करते है अपने टॉपिक कि और :-
विंडोज 10 में फोल्डर पर पासवर्ड लगाने के लिए हमें एक सॉफ्टवेर की जरुरत पड़ेगी जिसका नाम है :-
Anvi Folder Locker
Anvi Folder locker एक फ्री फोल्डर locker सॉफ्टवेर है जो हमें फ्री में सारी सुविधाए उपलब्ध करता है| इस फोल्डर locker की सहायता से हम किसी भी फोल्डर को लॉक, हाईड या उस पर पासवर्ड भी सेट कर सकते है |
How to Set password on Windows 10 Using Anvi Folder Locker : -
1. सबसे पहले निचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इस फोल्डर locker सॉफ्टवेर को डाउनलोड करे
2. उसके बाद सेटअप फाइल पर डबल क्लिक करके सेटअप फाइल को run करे
(नोट:- आप इन स्क्रीनशॉट की मदद ले सकते है )

3.उसके बाद इस प्रकार की इंस्टालेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी
4.उसके बाद फिनिश पर क्लिक करे
5.अब आपके डेस्कटॉप पर एक शॉर्टकट बन जायेगा जिस पर डबल क्लिक करके आपको सॉफ्टवेर run करना है
6.सॉफ्टवेर ओपन होने पर इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुलेगा
7.इसमें आपको अपना पासवर्ड डाल देना है और अपनी ईमेल ID भी डाल देनी है
(नोट ईमेल id ध्यान से डालना क्युकि जब भी आप सॉफ्टवेर के पासवर्ड भूल जाते है तो आपके पासवर्ड इस ईमेल पर आ जायेंगे)
8. उसके बाद add बटन पर क्लिक करके आपको जिस भी फोल्डर पर पासवर्ड लगाना हो उसे सेलेक्ट कर लेवे
9.उसके बाद आपको प्रोटेक्शन method में पासवर्ड सेलेक्ट कर लेना है
10.उसके बाद में आपको इस प्रकार का आप्शन खुलेगा जिसमे आपको अपना पासवर्ड डाल देना है
उसके बाद आप जब भी फोल्डर पर क्लिक करोगे तब आपके सामने इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुलेगा जिसमे आपको पासवर्ड लगाने पर आपका फोल्डर खुल जायेगा वर्ना आपका फोल्डर कोई नही खोल पायेगा |
तो दोस्तों आपने देखा कि किस तरह हमने सिंपल तरीके से फोल्डर पर पासवर्ड सेट किया
नोट :- मेरे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे
धन्यवाद्









