Malwarebytes क्या है और Malwarebytes के इस्तेमाल से कंप्यूटर के वायरस कैसे हटाए - Goyal Tube

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Malwarebytes क्या है और Malwarebytes के इस्तेमाल से कंप्यूटर के वायरस कैसे हटाए। 

 

Malwarebytes क्या है और Malwarebytes के इस्तेमाल से कंप्यूटर के वायरस कैसे हटाए



 Malwarebytes एक प्रकार का पॉपुलर anti-malware  सॉफ्टवेयर है जो कि कंप्यूटर यूजर्स को अपना कंप्यूटर सिस्टम सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करता है। आजकल वायरस, मैलवेयर या अन्य किसी प्रकार के हानिकारक सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर सिस्टम को हानि पहुंचाते है। malwarebytes  आपके कंप्यूटर सिस्टम को वायरस,मैलवेयर, एडवेयर एवं अन्य कई प्रकार हानिकारक सॉफ्टवर्स  से हमें सुरक्षा प्रदान करता है। 

Malwarebytes   किसी अन्य सॉफ्टवेयर की तुलना में आपके कंप्यूटर को सुरक्षित करने के ऑप्शन प्रदान करता  है।कंप्यूटर उपयोगकर्ता के लिए malwarebytes , Online Threats के प्रति एक Quick  Solution है। यह हमें Malicious Program की प्रोसेस को  ख़त्म कर करने में हमारी मदद करता है।  

यह फ्री और paid  दोनों version में उपलब्ध है। 

 

malwarebytes  antimalware को उपयोग करने के फ़ायदे - 

Malwarebytes, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का एक अच्छा alternative है क्योंकि जब आप एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हो तो यह आपके कंप्यूटर को स्लो कर देता है।  क्योंकि एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बड़ी मात्रा में सीपीयू और रेम का इस्तेमाल करते है जबकि इसके विपरीत malwarebytes आपके कंप्यूटर में बहुत ही काम मात्रा में सीपीयू और रेम का इस्तेमाल करते है। तो Malwarebytes  anti malware का यह सबसे Pros पॉइंट है कि Malwarebytes  के इस्तेमाल करने  इससे आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो नहीं होती है।


Malwarebytes की Malware Detection रेट 100% और Malicious URL Blocking Rate 98 % मिलता है।  

Malwarebytes में exploit protection, ransomware protection, behavior-based detection भी शामिल है। इसमें आपको स्कैनिंग स्पीड फ़ास्ट मिलती है।  

इसको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के लिए कोई खास System  requirement भी नही चाहिए होता है, और यह सभी प्रकार के सिस्टम पर अच्छे से काम करता है। इसीलिए इसे Low End PC के लिए भी एक अच्छा antivirus माना जाता है।  

Malwarebytes antimalware में आपको Easy and Clear इंटरफ़ेस मिलता है। ताकि आप पिछले स्कैन की सभी रिपोर्ट की सम्पूर्ण जानकारी पता कर सकते है। 

Malwarebytes free और paid दोनों version में उपलब्ध है।  और इसकी खास बात यह है कि यह 15 days के trial  Version में भी paid version जितना काम करता है।   


 


Malwarebytes के इस्तेमाल से कंप्यूटर के वायरस कैसे हटाए 


1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Malwarebytes को डाउनलोड करना है। 
 
Malwarebytes download link for windows 10

2.  उसके बाद आपको एक सेटअप फाइल मिलेगी जिसको डबल क्लिक करके ओपन करना है और malwarebytes को इनस्टॉल करना है। 
 
Malwarebytes Setup file download
 
 
3.  जब आपके कंप्यूटर में Malwarebytes इनस्टॉल हो जायेगा तो कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस आपके सामने खुलेगा 
Malwarebytes Dashboard

 
4.  इसके बाद आप सामने स्कैन का ऑप्शन दिखाई देगा... स्कैन पर क्लिक करते है आपके यह आपके कंप्यूटर को स्कैन करना शुरू कर देगा। 
Malwarebytes scanning Process


 
5.  स्कैन की प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके सामने Threat Scan Result दिखाई देगा। अगर आपके कंप्यूटर में मैलवेयर या वायरस है तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का रिजल्ट दिखाई देगा 
[नोट - यह result में computer system का है।  इसलिए जरुरी नहीं की आपके भी यही वायरस हो।  आपके कंप्यूटर में वायरस की अलग अलग फाइल्स हो सकती है ]
Malwarebytes Threats Result List

6 . उसके बाद आप Quarantine पर क्लिक करे।  quarantine की प्रोसेस ख़त्म होने पर ओके पर क्लिक करे। 
 
इस प्रकार आप malwarebytes के इस्तेमाल से अपने कंप्यूटर के वायरस को हटा सकते है।
 
The conclusion

तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने बताया है कि malwarebytes क्या है और इसके इस्तेमाल से कंप्यूटर के वायरस कैसे हटाए। और मैंने यह भी बताया है कि malwarebytes के फायदे भी बताये है जो की इसके pros है। तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताये। 


 
  





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.