नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Malwarebytes क्या है और Malwarebytes के इस्तेमाल से कंप्यूटर के वायरस कैसे हटाए।
Malwarebytes एक प्रकार का पॉपुलर anti-malware सॉफ्टवेयर है जो कि कंप्यूटर यूजर्स को अपना कंप्यूटर सिस्टम सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करता है। आजकल वायरस, मैलवेयर या अन्य किसी प्रकार के हानिकारक सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर सिस्टम को हानि पहुंचाते है। malwarebytes आपके कंप्यूटर सिस्टम को वायरस,मैलवेयर, एडवेयर एवं अन्य कई प्रकार हानिकारक सॉफ्टवर्स से हमें सुरक्षा प्रदान करता है।
Malwarebytes किसी अन्य सॉफ्टवेयर की तुलना में आपके कंप्यूटर को सुरक्षित करने के ऑप्शन प्रदान करता है।कंप्यूटर उपयोगकर्ता के लिए malwarebytes , Online Threats के प्रति एक Quick Solution है। यह हमें Malicious Program की प्रोसेस को ख़त्म कर करने में हमारी मदद करता है।
यह फ्री और paid दोनों version में उपलब्ध है।
malwarebytes antimalware को उपयोग करने के फ़ायदे -
Malwarebytes, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का एक अच्छा alternative है क्योंकि जब आप एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हो तो यह आपके कंप्यूटर को स्लो कर देता है। क्योंकि एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बड़ी मात्रा में सीपीयू और रेम का इस्तेमाल करते है जबकि इसके विपरीत malwarebytes आपके कंप्यूटर में बहुत ही काम मात्रा में सीपीयू और रेम का इस्तेमाल करते है। तो Malwarebytes anti malware का यह सबसे Pros पॉइंट है कि Malwarebytes के इस्तेमाल करने इससे आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो नहीं होती है।
Malwarebytes की Malware Detection रेट 100% और Malicious URL Blocking Rate 98 % मिलता है।
Malwarebytes में exploit protection, ransomware protection, behavior-based detection भी शामिल है। इसमें आपको स्कैनिंग स्पीड फ़ास्ट मिलती है।
इसको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के लिए कोई खास System requirement भी नही चाहिए होता है, और यह सभी प्रकार के सिस्टम पर अच्छे से काम करता है। इसीलिए इसे Low End PC के लिए भी एक अच्छा antivirus माना जाता है।
Malwarebytes antimalware में आपको Easy and Clear इंटरफ़ेस मिलता है। ताकि आप पिछले स्कैन की सभी रिपोर्ट की सम्पूर्ण जानकारी पता कर सकते है।
Malwarebytes free और paid दोनों version में उपलब्ध है। और इसकी खास बात यह है कि यह 15 days के trial Version में भी paid version जितना काम करता है।
Malwarebytes के इस्तेमाल से कंप्यूटर के वायरस कैसे हटाए
The conclusionतो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने बताया है कि malwarebytes क्या है और इसके इस्तेमाल से कंप्यूटर के वायरस कैसे हटाए। और मैंने यह भी बताया है कि malwarebytes के फायदे भी बताये है जो की इसके pros है। तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताये।






