कंप्यूटर में Corrupt RAR File को कैसे रिपेयर करे
![]() |
नमस्कार दोस्तों....आज की इस पोस्ट में मैंने बताया है कि कंप्यूटर में Corrupt RAR को कैसे रिपेयर करे |
दोस्तों आजकल हर कोई कंप्यूटर यूज करता है और इसे सब लोगो को ज़िप फाइल और RAR फाइल के बारे में पता होता है | दोस्तों हम जब भी कोई भी फाइल को कॉम्प्रेस करते है या कंप्रेस्ड फाइल को डाउनलोड करते है तो यह अधिकतर ज़िप फाइल या RAR फाइल फॉर्मेट में मिलती है |
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि यह हमारे कंप्यूटर में हम कोई गेम या सॉफ्टवेर या किसी फाइल को RAR फॉर्मेट में कॉम्प्रेस करके रखते है और अगर वो corrupt हो जाये तो हम उसको यूज नही कर पते है |
ऐसे में हमारे पास दो ही आप्शन रहते है - पहले तो यह की उस फाइल को डिलीट कर दे और या फिर किसी भी तरह Corrupted RAR को किसी भी तरह रिपेयर करके उसको एक्सेस करे
तो अगर आपके साथ भी इस प्रकार की प्रॉब्लम हुए है और आप इसका Corrupted RAR फाइल को रिपेयर कैसे करे के बारे में सीखना चाहते है तो आप सही जगह आये है | इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप corrupted rar फाइल को रिपेयर करना सिख जायेंगे |
Corrupt RAR फाइल को रिपेयर कैसे करे ?
1. दोस्तों सबसे corrupt rar फाइल को रिपेयर करने के लिए अपने कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है :- Remo Repair RAR
2. Remo Repair rar को डाउनलोड करने के बाद इसको इनस्टॉल कर लेवे और फिर इसको अपने PC में रन करे |
3. Remo Repair RAR को ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस या इस प्रकार की विंडोज ओपन होगी | जिसमे आपको Browse पर क्लिक करना है|
4. ब्राउज पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी corrupted rar फाइल को सेलेक्ट करना होगा |
5. corrupt rar फाइल को सेलेक्ट करने के बाद आपको Repair पर क्लिक करना है
6. रिपेयर पर क्लिक करने के बाद Remo Repair rar आपकी corrupted rar फाइल को रिपेयर करना शुरू कर देगा |
7. फिर आपको एरो का आइकॉन दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको ब्राउज पर क्लिक करके जन्हा पर Repair की हुए rar फाइल को सेव करने की लोकेशन या पाथ सेलेक्ट करे और
फिर सेव पर क्लिक करे | सेव पर क्लिक करने के बाद Remo repair rar आपके कंप्यूटर में corrupted rar रिपेयर होकर सेव हो जाएगी |
Consolation: -
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि Remo repair rar की मदद से corrupt rar फाइल को रिपेयर कैसे करे के बारे में जाना | तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी यह कमेंट करके जरुर बताना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बिच और WhatsApp पर शेयर जरुर करे |
Keep Visiting GoyalTube Website




